नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मशहूर सरोद वादक शिराज अली खान का कहना है कि बांग्लादेश में कोई भी भारतीय सुरक्षित नहीं है। हाल ही में वह पड़ोसी मुल्क में कॉन्सर्ट के लिए गए थे, लेकिन बमुश्किल जान बचाकर वापस लौटे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने हिदायत दी थी कि वह अपनी भारतीय पहचान के बारे में किसी को न बताएं। बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद लगातार हालत बिगड़ रहे हैं। न्यूज18 से बातचीत में खान ने कहा कि वह 16 दिसंबर को बांग्लादेश पहुंचे थे और तब तक हालात सामान्य थे। उन्होंने कहा कि जब कम दर्शकों को पाया, तो लगा कि कोई परेशानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि तब स्थानीय लोगों ने सूचना बिगड़ने की जानकारी दी और हिदायत दी कि मैं किसी को भी अपने भारतीय होने की बात न बताऊं।नहीं बताया भारतीय हैं उन्होंने कहा कि ह...