हजारीबाग, सितम्बर 20 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सीओ नित्यानंद दास एवं संचालन थाना प्रभारी सपन महथा ने किया। बैठक में सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रोशनी की व्यवस्था, पूजा पंडालो मे सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र आदि रखने पर विचार-विमर्श किया गया। पूजा पंडाल तथा मेला परिसर में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया। पूजा कमेटी को वोलेंटियर की तैनाती तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ अखिलेश कुमार ने क्षेत्र के सभी लोगों से आपसी एकता और सौहार्द के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील की। किसी भी प्रकार के भड़काऊ गीत नहीं बजाने का निर्देश दिया। डीजे साउंड पर प्रतिबंध क...