संभल, जून 3 -- कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा को लेकर दोनों समुदायों के धार्मिक गुरुओं व सभ्रांत नागरिकों समेत मुतवल्लियों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि बकरीद पर किसी भी प्रकार की नई परंपरा न डाली जाए। मस्जिदों में ही नमाज पढ़ी जाए। इसके अलावा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्वानी न दी जाए। यदि कहीं भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो, प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा। जनपद में 19 स्थानों पर कुर्बानी निश्चित किया गया है। उसके अलावा अन्य स्थान पर कुर्बानी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, निरंतर संवाद और सभी वर्गों के सहयोग से जिले में सभी पर्व एवं त्योहार शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जा रहे हैं। साफ किया कि शरारतपूर्ण ब...