बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच,संवाददाता। महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक, डीएम अक्षय त्रिपाठी, एसपी आरएन सिंह ने हरदी थाने में पीस कमेटी की बैठक की। भीड़ प्रबंधन समेत संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। आईजी ने कहा कि किसी भी दशा में माहौल बिगाड़ने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। आईजी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस को गश्त और चेकिंग को तेज़ करने व प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है और भ्रामक सूचना फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं, रूट व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन, घा...