चाईबासा, सितम्बर 23 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। सोमवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मु ने की। इस मौके थाना अविनाश हेब्रम भी शामिल थे। थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम ने कहा कि पर्व के मद्देनजर किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले, तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें। शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं। अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया में भेजकर माहौल बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जगन्नाथपुर की साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, स्वास्थय और विद्युत विभाग से संबंधी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों और दुर्गा...