संतकबीरनगर, जनवरी 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के घटरम्हा में आंबेडकर मूर्ति विवाद प्रकरण में माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने प्रधान कृष्णचंद पांडेय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार की देर शाम प्रधान के खिलाफ शांतिभंग की आंशका में कार्रवाई करते हुए एसडीएम के समक्ष पेश किया,जहां से बाद में उसे जेल भेज दिया गया। तितौवा चौकी इंचार्ज हरिकेश बहादुर सिंह ने बताया कि वह अपने सहयोगी कांस्टेबल अनिल विंद्रा के साथ प्रार्थना पत्र की जांच व विवेचना में घटरम्हा पहुंचे तो सूचना मिली कि कृष्णचंद्र पांडेय घटरम्हा में अवैध रूप से आंबेडकर व बुद्ध की प्रतिमा सार्वजनिक जमीन पर सरकारी जमीन पर लगवाने का प्रयास कर रहे है। वह लोगों को आंबेडकर व बुद्ध की प्रतिमा लगाने के लिए उकसा रहे हैं। सूचना पर सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ मौके पर ...