संभल, जून 3 -- आगामी ईद-उल-अजहा त्योहार को लेकर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी से ईद उल अजहा का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में ईद-उल-अजहा के मौके पर नगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साफ-सफाई की व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर अमन कमेटी के लोगों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। सीओ अनुज चौधरी ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और कहा कि प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद रहेगा। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से ईद उल अजहा पर सफाई के साथ पानी व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर विनीत कुमार, अध...