बदायूं, अक्टूबर 1 -- आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में पुलिस लाइन स्थित विवेकानंद हॉल में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ मिलकर रणनीति बनाई, ताकि पर्वों पर कोई अप्रिय स्थिति न हो। बैठक में एसएसपी डीएम अवनीश राय ने कहा कि त्योहार भाईचारे और एकता का संदेश देते हैं। अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी डॉ.बृजेश सिंह ने लोगों से अपील की कि सभी समुदाय आपसी सहयोग और सद्भाव से त्योहार मनाएं। धर्मगुरुओं और नागरिकों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि सभी लोग भाईचारे की परंपरा निभाते हुए त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएंगे। अधिकारियों ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर ...