मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- खतौली में एक स्कूल के तीन किशोर छात्रों ने बाबा साहेब के पोस्टर के साथ अभद्रता की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों किशोरों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के खांजापुर गांव के निवासी तीनों किशोर एक स्कूल में कक्षा नौवीं के छात्र हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने बाबा साहेब के पोस्टर के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसे किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एक समाज के युवकों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों किशोरों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों किशोरों पर कार्रवाई की गई...