बस्ती, जून 7 -- बस्ती। बकरीद त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के जिले में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह व सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने पुलिस फोर्स संग पुरानी बस्ती के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया। दक्षिण दरवाजा, मंगलबाजार आदि स्थानों पर भ्रमण के दौरान धर्मगुरुओं, संभ्रांत लोगों व अन्य स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्योहार को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही उनके सुझाव व परेशानियों पर चर्चा कर उसे दूर करने का आश्वासन दिया। डीएम व एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानाक्षेत्रों में त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी हॉटस्पॉट का पुलिस फोर्स ने भ्रमण कर लिया है। बकरीद के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का अतिरिक्त पहरा रह...