पटना, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए राज्य की विधि व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले किसी भी शख्स पर आपराधिक कानूनों और सीसीए के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने पर्व-त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राज्यभर में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। सीआरपीएफ की सात, बी-सैप की 40 कंपनी समेत आठ हजार से अधिक प्रशिक्षु पुलिस बल को संवेदनशील जिले और इलाकों में तैनात किया गया है। पर्व-त्योहारों तक सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। एडीजी ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों ...