मुरादाबाद, मार्च 7 -- माहे रमजान के पहले जुमे को मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। जामा मस्जिद में नायब शहर इमाम मुफ्ती सैय्यद फहाद अली ने नमाज अदा कराई। उन्होंने खुतबा पढ़ाया और आखिर में दुआ भी कराई। हालांकि इस मौके पर शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद भी मौजूद रहे। नमाज के दौरान मस्जिद खचाखच भरी रही। कुछ लोगों को मस्जिद के सामने पार्क में भी सफे बिछाकर नमाज पढ़ते देखा गया। नायब शहर इमाम ने दुआ कराई। इसके बाद उन्होंने रोजे की फजीलत बयान की। सभी से नियमित रोजा रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा अत्यधिक मजबूरी में ही रोजा छोड़ें। वैसे रोजा छोड़ने से बचना ही चाहिए। नमाज के बाद बाहर आए शहर इमाम एवं नायब शहर से लोग हाथ मिलाने को आतुर रहे। उधर, जामा मस्जिद के सभी रास्तों पर दूर तक बाजार सजा रहा। नमाज अदा कर बाहर आए लोगों ने इनसे इफ्तारी सहित अन्य साम...