रुडकी, जून 27 -- अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी की ओर से इस्लामी नए साल की आमद पर लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहे मुहर्रम की आमद पर पहले दिन कढ़ी-चावल वितरित किए गए। सोसाइटी की ओर से रामपुर रोड स्थित उमर एन्क्लेव कॉलोनी के बाहर लंगर लगाया। संस्था के सेक्रेटरी कुंवर शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि माहे मुहर्रम की पहली तारीख से लेकर 10 मुहर्रम (छह जुलाई) तक हर दिन अलग-अलग पकवानों के साथ लंगर-ए-आम का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष शाहिद नूर ने बताया कि रोज़-ए-आशूरा (10 मुहर्रम) के दिन लंगर के साथ-साथ ठंडे शर्बत की शबील भी लगाई जाएंगी। संस्था के कोषाध्यक्ष आसिफ अली, आदिल गौर, अकील गौर, शाहिद नूर, परवेज मालिक, रहमान खान, सुहैल खान, साहिल अंसारी, नसीम खान और आस मुहम्मद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...