बिजनौर, जून 12 -- नगीना। पानी की तलाश में जंगल से भटककर कस्बे में पहुंचे माहे (नील गाय) ने नगीना के मोहल्ला आंबेडकर नगर में जमकर उत्पात मचाया। उससे पूर्व माहे ने खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया था, जिनकी उपचार के दौरान शाम को मृत्यु हो गई। वहीं लोहे के गेट से टकराकर माहे की भी मौत हो गई। माहे का उत्पात मचाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे माहे ने खेत पर काम कर रहे नथन सैनी (70 वर्ष) निवासी सेवावाली गावड़ी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद गर्मी से परेशान माहा पानी की तलाश में नगीना के मोहल्ला आंबेडकर नगर की एक गली में घुस गया। माहे ने पानी की तलाश में जमकर उत्पात मचाया। माहे के उत्पात से एमए इंटर कॉलेज के शिक्षक ब...