कटिहार, जून 5 -- कटिहार, निज संवाददाता नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तिनगछिया काली मंदिर स्थित शिवालय में माहेश्वरी समाज ने 515 8 वां माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस 4 जून को भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया। सामूहिक रूप से महिला, पुरुष, बच्चों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सबों ने भगवान शिव के समक्ष सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और हिंसा नहीं करने का संकल्प किया। साथ ही समाज के कमजोर वर्ग को यथासंभव मदद करने और इंसानियत के धर्म को अपनाने की बात कही। यह जानकारी देते हुए प्रकाश माहेश्वरी और मनोज काबरा ने बताया कि पूजा वंदना के बाद सभी ने अपने-अपने घर से लाए प्रसाद को एक साथ ग्रहण किया। माहेश्वरी महिला समाज की सचिव सुषमा चांडक,इंदू माहेश्वरी, डॉ एल डी माहेश्वरी, डॉ सुमित काबरा, डॉ एम एल माहेश्वरी,रमेश बिहानी, संजीव माहेश्वरी, मुन्ना ...