अररिया, जून 4 -- शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरूष व बच्चे शामिल मारवाडी ठाकुरबाड़ी में हुआ भव्य समापन फारबिसगंज, एक संवाददाता। माहेश्वरी युवा मंच द्वारा बुधवार को महेश नवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा शहर के सुल्तान पोखर स्थित वीर हनुमान ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर श्रीलक्ष्मी नारायण मारबाड़ी ठाकुरबाड़ी पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर युवा सगठन के अध्यक्ष एवं सचिव बादल मुंदड़ा ने बताया कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। कहा कि माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति युधिष्ठिर संवत...