जमशेदपुर, अगस्त 13 -- मंगलवार को कजरी तीज का पर्व माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने श्रद्धा के साथ मनाया। सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की और कुंवारी कन्याओं ने योग्य वर की प्राप्ति की कामना करते हुए कजरी (सातूड़ी) तीज का व्रत रखा। व्रतियों ने दिनभर निराहार रहकर रात्रि में चंद्रोदय के दर्शन के बाद नीमड़ी माता की पूजा और तीज माता की कथा का श्रवण किया। शाम को महिलाओं ने घरों के बाहर चबूतरे पर तलाई बनाकर दूध मिश्रित जल में फल-सब्जियों, आभूषणों की प्रतिकृति सजाई और मौसमी फल, मोली, ककड़ी, आक पत्ता, सत्तू, चावल, रोरी, नींबू, मेहंदी आदि से पूजन की परंपरा निभाई। रात में चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर पति व पुत्र की दीर्घायु की प्रार्थना की। महिलाएं सुंदर परिधान और सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा में शामिल हुईं। नीम की डाली को मिट्टी मे...