कोडरमा, जून 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि. श्री माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज की ओर से महेशनवमी महापर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ बुधवार को मनाया गया। यह दिन माहेश्वरी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे इसे उत्पत्ति दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और हवन से हुई। पूजा विधि-विधान पंडित रामप्रवेश पांडेय द्वारा करवाई गई, जिसमें हर्षित सोमानी व राधिका सोमानी यजमान के रूप में शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने श्री महेश वंदना और भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ पूजा कार्यक्रम का समापन किया। इसके उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर समाज के विष्णु खटोड़, विमल पच्चीसिया, सुंडा राम पच्चीसिया, गिरधारी सोमानी, संजय सोमानी, अनुराग सोमानी, सुरेश पच्चीसिया, सज्जन पच्चीसिया, राकेश सोमा...