रांची, जून 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। माहेश्वरी समाज का आठ दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का समापन रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज जन सम्मान, ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार, विशेष प्रतिभा पुरस्कार वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। माहेश्वरी भवन में जीवनसाथी का चयन-युवा और अभिभावक की सोच विषय पर एक सारगर्भित सामाजिक परिचर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओं, अभिभावकों और विचारशील लोगों ने भाग लिया। इस चर्चा का उद्देश्य आज के समय में जीवनसाथी चयन को लेकर बदलती सोच, चुनौतियां और समाज की भूमिका को समझना था। कार्यक्रम में लव मैरिज, एरेंज मैरिज, एकल परिवार -संयुक्त परिवार, अंतरजातीय विवाह, लड़कियों की उच्च शिक्षा, वित्तीय स्वतंत्रता, उच्च कैरियर की चाह, देर से होने वाली शादी, बच्च...