हापुड़, जून 5 -- अखिल भारतवर्षीय महासभा से संबंधित माहेश्वरी सभा हापुड़ ने आर्य नगर स्थित माहेश्वरी मंदिर में समाज के सात जोड़ों ने सामुहिक रुद्राभिषेक किया। इसके बाद तहसील चौपला पर राहगिरों को ठंडा शरबत वितरित किया। माहेश्वरी मंदिर में समाज के सात जोड़ों ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया। इसमें ऋतुराज माहेश्वरी, विशाल सोमानी, संदीप महेश, गौरव तापड़िया, नितिन माहेश्वरी, प्रशांत हरकुट, राकेश माहेश्वरी ने मय पत्नी भाग लिया। पंडित नंदकिशोर ने इस आयोजन को सफल संपन्न कराया। सभा के प्रधान शरद माहेश्वरी व महामंत्री अनुज खटोड़ ने सफल आयोजन के लिए सबका अभाव व्यक्त किया और अंत में प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद तेज धूप में तहसील चौपला पर राहगिरों को ठंडा शरबत वितरित किया। इस मौके पर पिलखुवा भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, माहेश्वरी समाज के नगर अध्यक्ष राकेश माह...