हापुड़, जून 3 -- माहेश्वरी सभा(रजि.) द्वारा रेलवे रोड स्थित गीतांजलि पब्लिक स्कूल में एक विशाल रक्तदान एवं नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक विवेक एवं समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने करीब 75 यूनिट रक्त दान किया। इसके अलावा 245 लोगों ने अपने नेत्रों की निशुल्क जांच कराई। जिला प्रचारक विवेक ने कहा कि सनातन धर्म में रक्तदान को महादान कहा गया है। वेदों में इसका विशेष महत्व बताया गया है। समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने हम न केवल एक व्यक्ति को जीवन प्रदान करते है, ब्लकि इससे स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। इसलिए हर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर को सफल बनाने में माहेश्वरी सभा के संरक्षक मधुसूदन माहे...