रांची, जुलाई 5 -- रांची। अखिल भारतवर्ष माहेश्वरी महासभा के पूर्वांचल संभाग के समागम में रविवार को सभी प्रदेश से आए अध्यक्ष भाग लेंगे। अग्रसेन भवन में सुबह 10.30 बजे से एक बजे तक सभी अध्यक्ष अपने-अपने विचार रखेंगे। समाग का मुख्य उद्देश्य अपनों के साथ सहयोग और समन्वय बनाकर समाज के बीच चुनौतियों को स्वीकार कर उसका समाधान करना है। अखिल भारतवर्ष माहेश्वरी सभा के महासभापति संदीप काबरा, महामंत्री अजय काबरा, निवर्तमान अध्यक्ष श्याम सोनी, मुख्य अतिथि कोलकाता के कमल गांधी, महासभा अर्थमंत्री राज कुमार काल्या, पूर्वांचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, संयुक्त सचिव छीतरमल धूत के अलावा प्रदेश के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ महासभा कार्यकारी मंडल सदस्य उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...