लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- रॉयल फूड्स डिग्री कॉलेज मैदान पर स्व. एडवोकेट अजीज सिद्दीकी मेमोरियल लखीमपुर जूनियर प्रीमियर लीग में माहेश्वरी इलेवन व डॉ. रवि मेमोरियल इलेवन के बीच खेला गया। इसमें माहेश्वरी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डॉ. रवि मेमोरियल इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 103 रन बनाए। सर्वाधिक रन इशू वर्मा 66 नाबाद और अमन दीक्षित ने 10 रन बनाए। माहेश्वरी इलेवन की ओर से बालिंग करते हुए आरिन सिंह ने तीन विकेट, विश्वराज ने दो विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करते हुए माहेश्वरी इलेवन 14.4 ओवर में 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आरिन सिंह ने सर्वाधिक 18 रन व सक्षम ने 10 बनाए। डॉ. रवि मेमोरियल की ओर से वरेण्य त्यागी व प्रज्वेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार इशू वर्मा को डॉ. आशीष निरंकारी के द्वारा...