घाटशिला, दिसम्बर 15 -- मुसाबनी। मुसाबनी प्रखंड के माहुलबेड़ा में सामाजिक संस्था मुस्कान इंटरप्राइजेज के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ केसीसी के आई हॉस्पिटल के निदेशक जितेंद्र शर्मा, मुस्कान इंटरप्राइजेज के जितेंद्र श्रीवास्तव आदि द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में केसीसी के आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा कुल 53 मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई। जांच के दौरान 8 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए, जिनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में 13 मरीजों की कान की जांच की गई, वहीं 24 मरीजों का फुल बॉडी चेकअप भी निशुल्क किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आयोजकों ने बताया कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उ...