कोडरमा, मई 29 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिले के नवपदस्थापित डीसी ऋतुराज से बुधवार को माहुरी वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया और नये जिम्मेदारियों के निर्वह्न के लिए शुभकामनाएं भी दी । प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को शहर की कई समस्याएं जैसे स्वच्छता व्यवस्था, आए दिन बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं, सड़क सुरक्षा व शहर की मूलभूत संरचनाओं में सुधार की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट कराया। डीसी ऋतुराज ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के इस सक्रिय प्रयास की सराहना की और जनहित में ऐसे संवाद को निरंतर बनाए रखने की बात कही। वहीं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने झुमरी तिलैया माहुरी वैश्य मंडल के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणि...