पटना, सितम्बर 24 -- माहुरी वैश्य समाज के नेता एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी नरेंद्र कुमार लोहानी बुधवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जनसुराज में शामिल हो गए। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान श्री लोहानी ने कहा है कि बिहार बदलाव के रास्ते पर खड़ा है। पलायन रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। हमारे समाज के लोग बिहार छोड़कर जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर उनका पलायन हो रहा है। बिहार में कृषि की बड़ी संभावनाएं हैं। मैं खुद कृषि अभियंता रहा हूं। जानता हूं कि सरकार थोड़ी सी मदद करे तो क्या से क्या हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...