धनबाद, सितम्बर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। माहुरी समाज भवन कतरास में गुरूवार की देर शाम गरबा-डांडिया रास नाइट का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी एवं विधायक शत्रुघ्न महतो की धर्मपत्नी डोली देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। सावित्री देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक एकता का संदेश देते हैं। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की धुन पर महिलाओं ने पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उल्लास और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम में धनबाद, करकेंद और बाघमारा से आई महिला समिति की पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंच पर समिति अध्यक्ष शिखा गुप्ता, सचिव रेनू सेठ समेत सिप्पी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, डबली गुप्ता, चंचल तर्वे,...