कोडरमा, मार्च 7 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । माहुरी वैश्य महिला व बालिका समिति के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह रंगों, उमंग और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर रहा। श्री माहुरी भवन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने मिलकर फूलों और गुलाल से होली खेली और पारंपरिक गीतों के साथ फागुन का आनंद लिया। समारोह की शुरुआत मधुरासिनी मां की वंदना से हुई, जिसके बाद स्वागत नृत्य होलिया में उड़े रे गुलाल की शानदार प्रस्तुति सृष्टि आर्या ने दी। इसके बाद एक के बाद एक शानदार लोकगीत, हास्य-व्यंग्य और नृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। महिलाओं ने पारंपरिक फाग गीतों पर झूमकर अपनी संस्कृति की झलक पेश की। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए चीट गेम, चूड़ी वाला गेम, बैलून गेम और अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और ...