कोडरमा, फरवरी 25 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । माहुरी वैश्य मंडल की इकाई महिला समिति, नवयुवक समिति व बालिका समिति की कार्यकारिणी का गठन सत्र 2024-27 के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में महिला समिति अध्यक्ष रेणु बड़गवे, सचिव पूर्णिमा सेठ जबकि नवयुवक संघ के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सचिव रॉबिंस एकघरा, बालिका समिति अध्यक्ष शिवांगी कुमारी ,सचिव श्रुति कुमारी के नाम शामिल हैं। संगठन मंत्री सह मुख्य चुनाव प्रभारी संदीप लोहानी ने चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराया। संघटन मंत्री सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी संदीप लोहानी ने कहा कि यह चुनाव समाज की पारदर्शिता और एकजुटता को दर्शाता है। उन्होंने सभी निर्वाचित सदस्यों से अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की अपील की। महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसिमे ने कहा कि माहुरी वैश्...