गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बढ़ती ठंड को देखते हुए माहुरी वैश्य महामंडल ने रविवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर 100 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। महामंडल की टीम ने गिरिडीह जिले के पालगंज स्थित रातडीह और करहरबारी के गुहियाटांड़ जैसे सुदूर ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे। इस दौरान महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह सेवा कार्य केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में भी अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा। वहीं, महामंडल के उपाध्यक्ष सुमित एकघरा ने बढ़ती ठंड पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग और स्थानीय प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पं...