गिरडीह, सितम्बर 20 -- झारखंडधाम/रेम्बा। माहुरी वैश्य महामंडल की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के रेम्बा स्थित श्री हरिहर नाथ धाम के सभागार में हुई। कुल देवी मथुरासिनी की पूजा और वंदना कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में सांगठनिक पुनर्गठन के लिए विचार विमर्श कर नव गठित कमेटी की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे है केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी कंधे से कंधे मिलाकर काम करें ताकि समाज को और मजबूती मिल सके। महामण्डल के नवचयनित जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ ने बताया कि बैठक मे निर्णय हुआ की सभी मंडलों के अध्यक्ष और सचिव के साथ वहां के सामाजिक सरोकार रखनेवाले स्वजाति बंधुओं का विचार जानने के लिये उनसे संपर्क किया जाएगा। कहा गया कि समाज सभी के सहयोग से चलता है। व...