गिरडीह, जून 30 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। माहुरी वैश्य महामंडल कार्यकारणी की एक बैठक बिरनी प्रखंड के पलौंजिया मंडल में रविवार को रामचंद्र मोदी मेमोरियल मैरेज हॉल में आयोजित की गई। अध्यक्षता महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की तथा संचालन पलौंजिया मंडल सचिव दयानंद राम और नवयुवक समिति अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने किया। बैठक में अथिति के रूप में महामंडल के उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, रवि कपिस्वे, महामंत्री उमाशंकर चरणपहाड़ी, शिव गुप्ता, राजकुमार अठघरा, सुमित कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, पूनम गुप्ता, मनीष आकाश, रेणु कुमारी, संजय कुमार, यदुनंदन राम, अनुज सेठ, प्रतिमा सेठ, संजीत तरवे, राजेश भदानी शामिल हुए। कुलदेवी मां मथुरासिनी की वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में सत्र 2022-2025 की आखिरी बैठक के साथ नए अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से ...