गिरडीह, अगस्त 5 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। एनआर इंटरनेशनल स्कूल धनवार में रविवार शाम माहुरी वैश्य मंडल के तत्वावधान में धूमधाम से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड माहुरी महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं संगठन मंत्री प्रदीप बड़गवे ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां मथुरासिनी के जयकारे के साथ की गई। इस अवसर पर महामंडल अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री को गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। महोत्सव में समाज की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रतियोगिता और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महामंडल अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल महिलाओं और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं बल्कि समाज को एकजुट कर उसकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हमें संगठित रहकर समाज को आगे ले...