कोडरमा, फरवरी 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। गौरीशंकर मुहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन में माहुरी वैश्य मंडल के कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान सदस्यों ने समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता अरुण सेठ ने सभी सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। मण्डल संगठन मंत्री संदीप लोहानी को महिला, नवयुवक व बालिका समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में चुना गया। उनके सहयोग के लिए मण्डल सह सचिव गौतम वैश्यकीयार, संगठन मंत्री महेंद्र कुटरियार व संगठन मंत्री नितेश सेठ चीकू को शामिल किया गया। अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण सेठ को पुनः पंचायत समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके सहयोग के लिए अधिवक्ता सुधा कुमारी, अधिवक्ता देवेंद्र सेठ, अधि...