कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। माही को हेड गर्ल और सुधांशु को हेड ब्वॉय चुना गया। मुख्य अतिथि मीनू योगेश साहू ने पदाधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। रेड हाउस की इशिका अनमोल केशरवानी, यलो हाउस की निवेदिता तन्मय, ग्रीन हाउस की वैष्णवी, गर्व केसरवानी, ब्लू हाउस की वीवा केसरवानी और अमन यादव को कैप्टन के रूप में सम्मानित किया गया। कक्षा 12 बी की माही शर्मा को हेड गर्ल और 12 ए के सुधांशु को हेड ब्वॉय बनाया गया है। क्लास मॉनीटर को बैज दिया गया। विद्यालय के हाउसेज का नामकरण किया गया। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने कहा कि यह सेरेमनी बच्चों के अंदर अनुशासन और नेतृत्व की क्षमता पैदा करती है। उत्थान संस्था के सचिव डा. केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार औ...