साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ की ओर से जारी अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को सीएबी जूनियर बी बनाम माही स्पोर्ट्स येलो के बीच मैच खेला गया। सीएबी जूनियर बरहरवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 161 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रोशन कुमार ने 56, आसिफ आलम ने 37 रन की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज अब्राहम शेख ने 5, वमीक व रौनक ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी माही स्पोर्ट्स येलो की टीम ने 14.4 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 165 रन बना कर मैच जीत लिया। शंकर कुमार साह ने 15, वमीक नईम ने नाबाद 58 व मयंक राज ने नाबाद 66 रन की पारी खेली। सीएबी जूनियर बी बरहरवा के गेंदबाज सुधांशु यादव ने एक विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स येलो ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। माही स्पोर्ट्स येलो के खिल...