गोपालगंज, मई 12 -- - मंच पर चढ़कर कुछ युवकों के अभद्र प्रदर्शन किए जाने पर हुआ हंगामा घायल डांसरों का कराया गया इलाज,दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लगाया आरोप गोपालगंज। हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर में रविवार की रात एक तिलक समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोक कलाकार माही और मनीषा झा के मंच पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां चलने लगीं। मारपीट में डांसर, उनके बाउंसर और कई युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि डांस के दौरान कुछ युवकों ने मंच पर चढ़कर कथित तौर पर अभद्रता शुरू कर दी। डांसरों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद मामला बढ़ गया। बीच-बचाव के दौरान डांसरों के बाउंसर और भाई की भी पिटाई कर दी गई। जवाब में कलाकारों की ओर से भी कुर्सियों से हमला किया गया। सोमवार की देर रात घायल डांसरो...