गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम की होनहार बेटी माही चौधरी ने 25 से 27 जुलाई तक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स नेशनल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए बोच्चे खेल में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। माहि की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि गुरुग्राम के लिए भी गर्व का विषय है। माहि चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से विशेष आवश्यकता वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यह उपलब्धि उन सभी खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल है जो शारीरिक या मानसिक चुनौतियों का सामना करते हुए भी खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। म...