हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । माहि केसरी 88% अंकों के साथ केडी चिल्ड्रेन अकादमी / हाई स्कूल हजारीबाग की टॉपर बनी। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में स्थानीय मुनका बगीचा डॉ भाभा मार्ग स्थित केडी चिल्ड्रेन अकादमी /हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 53 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। माहि केसरी 88% अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनी। द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम टॉपर क्रमश: अश्विका कुमारी 87.8%, खुशी कुमारी 86.8%, नंदनी कुमारी 84.6% एवं तनिशा कुमारी 84% रहें। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के सचिव डॉ० सत्येन्द्र कुमार गुप्त, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यगण, प्राचार्या मीनू गुप्ता, उप प्राचार्या हेमलता मिश्रा एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामन...