सहरसा, सितम्बर 23 -- महिषी, एक संवाददाता। श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव-2025 के अंतर्गत द्वि-दिवसीय संगोष्ठी एवं वाद-विवाद कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ 24 और 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारती मंडन धाम महिषी के प्रांगण में होगा। उद्घाटन कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा। मीमांसा दर्शन और माहिष्मती की परंपरा पर चर्चा: इस वर्ष का मुख्य विषय मीमांसा दर्शन में माहिष्मती की पांडित्य परंपरा: मंडन एवं मुरारि होगा। उपविषयों में श्री उग्रतारा का पुरातात्त्विक, धार्मिक एवं दार्शनिक महत्व, पंडित मंडन मिश्र द्वारा प्रतिपादित मीमांसा सिद्धांत और पं मुरारी मिश्र का योगदान शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, बच्चो...