रांची, नवम्बर 13 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के माहिल स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बुधवार की देर रात चोरी की घटना घटी। जिसमें चोरों द्वारा आरोग्य मंदिर के मेन गेट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस सामानों की चोरी की गई। चोरी किए गए सामानों में सोलर आधारित चार बैट्री, टीवी और इन्वर्टर शामिल हैं। इस संबंध में संबंधित सीएचओ द्वारा मुरहू थाने में लिखित शिकायत की गई है। थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि बस्ती के बीच से चोरी की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...