मेरठ, जून 29 -- मेरठ/मुंडाली। मुंडाली के जसौरा गांव में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या में पुलिस की तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। रंजिश, लेनदेन के विवाद और अवैध संबंधों की लाइन पर काम किया जा रहा है। मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जा रही हैं। एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। मुंडाली के जसौरा गांव निवासी माहिर पुत्र तहसीन गांव में मेडिकल स्टोर चलाते थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे स्टोर बंद कर माहिर अपनी बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में कुछ हमलावरों ने माहिर को घेरकर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके चेहरे पर गोली मार दी, मौके पर ही माहिर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ किठौर मौके पर पहुंच गए। दोनों ने आसपास क...