मेरठ, अक्टूबर 9 -- मुंडाली। जिसौरा गांव में तीन माह पूर्व हुए स्टोर संचालक माहिर हत्याकांड का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि माहिर का चचेरा भाई पिछले चार दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। गांव जिसौरा निवासी 35 वर्षीय सरताज पुत्र शौकीन खेती बाड़ी का काम करता है। परिजनों के अनुसार रविवार को किसी के साथ बाइक से बयाना देने गया था। उसके बाद से फिर वापस नहीं लौटा। परिजन बुधवार को थाने पहुंचे और तहरीर दी है। वहीं, पुलिस को पता चला कि सरताज उसी स्टोर संचालक माहिर का चचेरा भाई है जिसकी तीन माह पूर्व बदमाशों ने सरेराह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। अभी तक माहिर हत्याकांड का कोई भी सुराग अभी तक नहीं लग पाया है वहीं ऐसे हालातों में...