गुड़गांव, अप्रैल 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि इस आवास परियोजना का निर्माण पूरा किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस रिहायशी परियोजना में करीब 1500 परिवार फंसे हुए हैं। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण इस परियोजना को पूरा करवाने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। विवाद को सुलझाने की बजाय उलझाया जा रहा है। आरोप लगाया कि पिछले तीन साल से यह परियोजना बंद पड़ी है। इस कारण उन्हें भारी मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक परेशानी उठानी पड़ रही है। आरोप लगाया कि जिंदगी की सारी जमा पूंजी इस परियोजना में लगा दी है। किराये की अदायगी भी कर रहे हैं और बैंक की ईएमआई भी दे रहे हैं। दोहरी...