घाटशिला, सितम्बर 8 -- घाटशिला। मांझी पारगना माहाल बाखुल पावड़ा घाटशिला में धाड़ दिशोम एमपीएम मैट्रिक सत्र 2024-25 मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण टॉपर एक सौ छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। मौके पर मेडल और अंग वस्त्र देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उनके साथ 78 शिक्षकगणों सहित 14 को-ऑर्डिनेटरों को भी पारगना बाबाओं के हाथों से सम्मानित किया गया। विदित हो कि मांझी पारगना माहाल पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था द्वारा शिक्षा के अलख को घर घर जलाने का काम शुरू कर दिया है, वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिला में 28 सेंटर चयनित विद्यालयों में टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के सहयोग से नि:शुल्क प्री मैट्रिक कोचिंग सेंटर संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं को काफी लाभ मिल रहा है। उनके रि...