जहानाबाद, मई 31 -- करपी , निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित गुलजारबाग टोले में माहवारी स्वच्छता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्ट्रक्चर केयर एंड स्माइल वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रखंड संयोजक ज्योति प्रकाश ने कहा कि आज के समय में माहवारी स्वच्छता विषय पर बात करने में लोग शरमाते हैं। लेकिन यह गलत धारणा है। यह एक प्राकृतिक क्रिया है जो प्रत्येक ्त्रिरयों में होता है। इस समय स्वच्छता को अपनाना बहुत जरूरी है।आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इसके लिए पुराने कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह उचित नहीं है। ऐसा करने से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। संस्था के द्वारा इसके लिए सेनेटरी नैपकिन पैड की व्यवस्था की गई है। यह संस्था गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती है। गरीब परिवार की बच्चियों को शादियां भी कर...