कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) विषय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त ऋतुराज ने किया। उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए और एक्शन प्लान तैयार कर अगले छह माह में कोडरमा को माहवारी स्वच्छता फ्रेंडली जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला में यह संकल्प लिया गया कि सभी विभाग मिलकर जिले में इस अभियान को सफल बनाएंगे। उपायुक्त ने सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता के लिए विशेष कक्ष निर्माण कराने का भी निर...