रांची, जून 14 -- खूंटी, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सिनी टाटा ट्रस्ट और प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड और पंचायत स्तर पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम प्रतिभागियों ने माहवारी स्वच्छता के सभी आयामों को अपनाने और समाज में जागरुकता फैलाने की शपथ ली। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लंबे समय तक चलने वाली सामाजिक जागरुकता की प्रक्रिया है, जिसे निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में किशोरियों को माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहने और स्वच्छता अपनाने की सलाह दी गई। मौके पर लघु वीडियो के माध्यम से अभियान के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। माहवारी विषय पर उत्कृष्ट कार्य क...