बेगुसराय, मई 28 -- वीरपुर, निज संवाददाता। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर स्कूलों में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस दौरान किशोरियों और युवतियों को जागरूक किया गया। खरमौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पर्रा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, वीरपुर पश्चिम उच्च माध्यमिक विद्यालय,बीपीएस हाई स्कूल वीरपुर,उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदर,उच्च माध्यमिक विद्यालय डीहपर आदि में स्कूली छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के टिप्स दिए गए। स्कूलों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और इसके माध्यम से महिलाओं और युवतियों को माहवारी के दौरान विशेष ध्यान रखने की जरूरी बातें बताईं गईं। स्कूल की शिक्षिकाओं ने माहवारी की अहमियत और इस अवधि में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलावों की जानकारी दी। कहा कि मासिक चक्र के समय संक्रमण से बचना जरूरी है। इसके लिए मासिक धर्म...