सिद्धार्थ, मई 29 -- उस्का बाजार। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटहा के टोला गोपियापुर में बुधवार को किशोरी सशक्तीकरण परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उस्का बाजार और स्वाभिमान समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉ. एसके पटेल ने बताया गया कि पीरियड के दौरान राख और कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर कपड़ा इस्तेमाल करते हैं तो सूती का कपड़ा होना चाहिए। कपड़े को अच्छे से धुल कर के धूप में सुखना चाहिए। आयरन और कैल्शियम का दवा वितरण किया गया। मैना, सुंदरी नेहा, अंकित संजू आसमी के द्वारा माहवारी जागरूकता संबंधी नाटक प्रस्तुत किया गया। ममता वर्मा, प्रियंका, सुमन, जरीना, नेहा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...